¡Sorpréndeme!

Swara Bhasker कराएगी Pragya Singh Thakur को बैन | Comedian Kunal Kamra's Airline Ban For 'Heckling' | Hardeep Singh Puri

2020-01-30 1 Dailymotion

आप सभी को पता है स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को उनके व्यवहार के लिए करीब चार एयरलाइन्स ने बैन कर दिया है, उसमे गो एयर, एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइस जेट शामिल है. अब वे इसमें सुफ्फेर नहीं कर पाएगे | बताया जा रहा है कि कुणाल कामरा ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी से इतने प्रप्रश्न पूछे कि उन्हें परेशान कर दिया था| कुणाल कामरा पर एयरलाइन्स द्वारा बैन लगााने के बाद से ही सभी जगह से प्रतिक्रियाए आना शुरू हो गई है | अब कुणाल पर बेन लगाने के बाद फेमस एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का रिएक्शन सामने आया है | हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी से अनुरोध किया है कि भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी बैन करें.
#kunalkamra #swarabhasker #pragyathakur #hardeepsinghpuri #swarabhaskerrequesttohardeepsinghpuri #swarabhaskeronpragyathakur #swarabhaskertweetviral #swarabhaskeronkunalkamra #hardeepsinghpurionkunalkamra #swarabhaskerrequestonbanforpragyasinghthakur